पुणे हमले की छाया में भाजपा का इंदौर अधिवेश&#

Last Updated 16 Feb 2010 11:51:51 PM IST


इंदौर। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर में बुधवार से शुरू हो रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन पर पुणे की जर्मन बेकरी पर हुए आतंकवादी हमले की छाया साफ तौर पर देखी जा सकती है। अधिवेशन स्थल कुशाभाउ ठाकरे नगर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस और अन्य राज्यस्तरीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ विशेष तौर पर 150 पहलवानों की टोली को भी नेताओं की सुरक्षा में लगाया गया है। इस अधिवेशन में जेड श्रेणी की सुरक्षा रखने वाले लाल कृष्ण आडवाणी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पांच हजार के करीब प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अधिवेशन के लिए विशेष तौर पर तम्बुओं का नगर बसाया गया है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि पुणे में आतंकी हमले के बाद भाजपा का यह अधिवेशन आतंकवादियों के निशाने पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए अधिवेशन स्थल की सुरक्षा चाक चौबंध की गई है। भाजपा महासचिव आनंत कुमार ने कहा, ‘सुरक्षा की आवश्यकता के मुताबिक हमने तैयारी कर ली है। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। हम सावधानी बरत रहे हैं लेकिन चिंतित नहीं है।‘ मध्य प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने कहा, ‘नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हम तनिक भी चिंतित नहीं हैं। हमारे कार्यकर्ता, सभा ग्राम सुरक्षा अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।‘ उन्होंने कहा, ‘विशेष तौर पर हमने 150 पहलवानों की टोली भी तैनात की है। ये मालवा क्षेत्र की पारंपरिक पगड़ी अपने सिर पर बांधकर रखेंगे और जरूरत पड़ी तो आतंकवादियों का भी मुकाबला करेंगे।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment