मुल्ला बारदर का पकड़ा जाना बड़ी सफलता : अमेरिक&

Last Updated 16 Feb 2010 07:39:45 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि तालिबान के दूसरे नंबर के नेता मुल्ला अब्दुल गनी बारदर का पकड़ा जाना ओबामा प्रशासन के लिए एक बड़ी कामयाबी तथा अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला उमर को निजी तौर पर एक बड़ा झटका है। मुल्ला बारदर की गिरफ्तारी की खबर सबसे पहले न्यूयार्क टाइम्स ने दी जिसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने एबीसी न्यूज से कहा ’अभियान एक बड़ी सफलता है।’ अधिकारी ने कहा यह बड़ी कामयाबी है। बारदर अब खुफिया सूचना मुहैया करा रहा है। बारदर की गिरफ्तारी की पुष्टि से इंकार करने वाले आतंकवाद विरोधी एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा यदि युद्धक्षेत्र से उसे (बारदर को) पकड़ लिया गया है तो यह अफगान तालिबान के लिए एक बड़ा नुकसान होगा और मुल्ला उमर के लिए यह निजी झटका होगा। पिछली गर्मियों में न्यूजवीक से एक साक्षात्कार में तालिबान शासन में पूर्व विदेश मंत्री रहे मुल्ला वकील अहमद मुत्तावकिल ने कहा था कि उमर ने बारदर को प्रभारी बना दिया है। यह मुल्ला उमर की सुरक्षित ठिकाने में चुप रहने की नीति थी क्योंकि उसके सिर पर जबर्दस्त इनाम था। बारदर ने न्यूजवीक से साक्षात्कार में कहा था अफगानिस्तान का इतिहास दर्शाता है कि अफगान लोग संघर्ष से तब तक नहीं थकते जब तक कि उनका देश आजाद नहीं हो जाता। उसने कहा था जब तक दुश्मन हमारी जमीन नहीं छोड़ेगा। हम अपना जिहाद जारी रखेंगे। सामरिक मामलों के थिंक टैंक ’स्ट्रैटफॉर’ ने अपने समाचार विश्लेषण में कहा ’उसकी (बारदर) गिरफ्तारी एक ऐसी बड़ी घटना है जो आठ साल पूर्व तालिबान को सत्ता से खदेड़े जाने के बाद पहले कभी नहीं हुई। यह अस्पष्ट है कि उसकी गिरफ्तारी का युद्धक्षेत्र में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। प्रारंभिक खबरों से पता चलता है कि उसकी गिरफ्तारी में पाकिस्तानी खुफिया सेवा ने महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभाई। स्ट्रैटफॉर ने कहा अमेरिका द्वारा ’ऑपरेशन मुश्तरक’ नाम का पहला बड़ा अभियान शुरू किए जाने के चंद दिनों में बारदर की गिरफ्तारी से पता चलता है कि अमेरिका और पाकिस्तान काफी घनिष्ठता से सहयोग कर रहे हैं। थिंक टैंक ने कहा अब तक अमेरिकी बल खुफिया जानकारी के भारी अभाव में काम कर रहे थे जो गुरिल्ला युद्ध में एक बड़ी बाधा था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment