सिख बनेगा ब्रिटिश दक्षिणपंथी पार्टी का पह

Last Updated 15 Feb 2010 05:14:50 PM IST




लंदन। ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी ब्रिटेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) का 78 वर्षीय एक सिख पहला अश्वेत सदस्य बननेवाला है। सूत्रों ने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता राजिंदर सिंह करीब दशक भर से दक्षिणपंथी पार्टी की आव्रजक विरोधी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। यद्यपि अश्वेत होने के कारण उनको पार्टी का सदस्य नहीं बनने दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार बीएनपी ने पिछले सप्ताह अपने संविधान को बदलने की प्रक्रिया शुरू की और वह नस्ल तथा धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करेगी। इसके बाद सिंह शीघ्र ही एक पूर्णकालिक सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल होंगे। बीएनपी के प्रवक्ता जॉन वॉकर ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए सिंह पहले उपयुक्त अश्वेत उम्मीदवार होंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment