महाराष्ट्र में विस्फोटक व डेटोनेटर जब्त

Last Updated 19 Feb 2010 10:38:24 PM IST


कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की, जिसमें देवाले गांव में 70 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 6,525 जिलेटिन की छड़ें और 10,225 डेटोनेटर बरामद हुए। पुणे से 175 किलोमीटर दूर स्थित कोल्हापुर जिले के कारवीर पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक बी. चौहान ने बताया कि इन सामग्रीयों के अलावा तार और असलहे बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पुणे में हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार युवक भीलवाड़ा राजस्थान के किशन भैरू चौधरी (30), चित्तौर के मोहनलाल कानूदास वैष्णव (32) और जमनालाल कानूदास वैष्णव (30) हैं। अधिकारी के मुताबिक, तीनों को कल सुबह जिला अदालत में पेश किया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment