इतिहासकार हावर्ड जिन्न का दिल का दौरा पड़न

Last Updated 29 Jan 2010 09:57:17 AM IST


बोस्टन। प्रसिद्ध इतिहासकार एवं कार्यकर्ता अमरीका के हावर्ड जिन्न का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जिन्न के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह इस समय अउबुरांडले (मेसाचुसेट्स) में रह रहे थे और बुधवार को वह जब कैलिफोर्निया जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक दिल का दौरा पडने से उनका निधन हो गया। उन्होंने बोस्टन विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में 1964 से 1988 तक अध्यापन का कार्य भी किया था। जिन्न ने स्नातक की डिग्री 1951 में न्यूयार्क विश्वविद्यालय से पूरी की और फिर इसके बाद परास्नातक एवं डाक्ट्रेट की की पढ़ाई कोलंबिया विश्वविद्यालय से पूरी की। जिन्न ने ‘ए पीपुल्स हिस्टोरी’ जैसे प्रसिद्ध ग्रंथ की रचना की थी। जिन्न का जन्म 1922 में एक यहूदी परिवार में न्यूयार्क में हुआ था। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वह अमरीकी सेना में थे और हवाई जहाज से जर्मनी, हंगरी और चेकोस्लोवाकिया में बम भी गिराए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment