अफगानिस्तान बेफ्रिक रहे अमरीका नहीं करेगì

Last Updated 15 Feb 2010 12:56:45 PM IST


दोहा। अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि अमरीका का अफगानिस्तान पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है। हिलेरी क्लिंटन ने दोहा में अमरीकी इस्लामिक वर्ल्ड फोरम के दौरान कहा हम अफगानिस्तान पर कब्जा नहीं करना चाहते हैं और न ही इन खराब हालातों से जूझाने के लिये उसे बीच में छोड कर जा सकते हैं। हिलेरी क्लिंटन ने कहा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों के अफगानिस्तान से जाने के बाद भी अमरीका उसे सहयोग देता रहेगा और दोनों देशों के बीच सुरक्षा एवं अन्य मुद्दों पर साझोदारी लंबे समय तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गत वर्ष प्रशिक्षण देने के लिये 30 हजार अतिरिक्त सैनिक भेजने की घोषणा की थी। सैनिकों को प्रशिझित करने और देश की कमान उनके हाथों सौंपने के बाद अमरीकी सेना की वर्ष 2011 में वतन वापसी की योजना है। फिलहाल अमरीकी ब्रिटिश और अफगान सेना के कुल 15 हजार सैनिकों ने अफगानिस्तान के अशांत हेलमंद प्रांत के मारजाह में आतकवादियों के सफाए के लिये एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है। अफगानिस्तान में अंर्तरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कुल एक लाख 13 हजार सैनिक मौजूद हैं जबकि नाटों ने अगस्त तक दस हजार और सैनिक अफगानिस्तान भेजने की बात कही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment