श्रीलंका : फोन्सेका के होटल को सैनिकों ने घे&

Last Updated 27 Jan 2010 11:11:59 AM IST


कोलंबो। श्रीलंका में सेना के जवानों ने आज शहर के उस होटल को घेर लिया जिसमें राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार सेवानिवृत्त जनरल सरत फोन्सेका ठहरे हुए हैं। सेना के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नन्यक्कारा ने बताया कि कोलंबो के एक आलीशान होटल में सेना के करीब 400 भगौड़ों के मौजूद होने की खबर मिलने के बाद सशस्त्र जवानों को इमारत के आसपास तैनात कर दिया गया है। नन्यक्कारा ने बताया हमें नहीं मालूम है कि क्या सेना से संदिग्ध तौर पर अलग हुए लोग जनरल (सेवानिवृत्त) सरत फोन्सेका को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं या उनके साथ हैं। बहरहाल, उन्होंने कहा कि वे जनरल फोन्सेका को निशाना नहीं बना रहे हैं। जनरल फोन्सेका श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवार हैं और मतगणना में अपने प्रतिद्वन्द्वी महिंदा राजपक्षे से पीछे चल रहे हैं। नन्यक्कारा ने कहा सरत फोन्सेका पर कोई रोक नहीं है और वह होटल छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। सेना होटल में फोन्सेका के साथ मौजूद लोगों के बाहर आने का इंतजार कर रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment