उड़ीसा में निवेश करेगा अदानी समूह

Last Updated 19 Feb 2010 01:34:35 PM IST


भुवनेश्वर। अदानी समूह उड़ीसा में एक बंदरगाह की स्थापना के लिए 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। निवेश संबंधी प्रस्ताव के साथ कंपनी के अधिकारियों ने गुरुवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। राज्य के परिवहन और वाणिज्य सचिव सत्यवर्त साहू ने कहा कि राज्य सरकार निवेश संबंधी प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो बंदरगाह का नाम 'अदानी-कंलिगा बंदरगाह' रखा जाएगा। कंपनी बंदरगाह को दो चरणों में विकसित करेगी। पहले चरण में कंपनी 5,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसे वर्ष 2015-2016 तक तैयार कर लिया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment