संदिग्ध नक्सलियों ने सरकारी अधिकारी को कि

Last Updated 13 Feb 2010 06:07:43 PM IST




रांची। झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को संदिग्ध नक्सलियों ने एक सरकारी अधिकारी को अगवा कर लिया। पुलिस प्रवक्ता वी.एच.देशमुख ने बताया, "पूर्वी सिंहभूम जिले के दलभूमगढ़ प्रखण्ड में तैनात प्रखण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार लायक को शनिवार दोपहर चार हथियारबंद लोगों ने उनके कार्यालय के समीप से अगवा कर लिया।" उन्होंने बताया कि जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं और अगवा अधिकारी को मुक्त कराने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। गौरतलब है कि झारखण्ड में पिछले छह महीनों में नक्सलियों ने तीसरी बार बीडीओ स्तर के अधिकारी को अगवा किया है। इससे पहले हजारीबाग और पलामू में प्रखण्ड विकास अधिकारियों को गत वर्ष अगवा किया गया था लेकिन बाद में पुलिस द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद उनको मुक्त कर दिया गया था। गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिले का दलभूम प्रखण्ड रांची से लगभग 160 किलोमीटर दूर है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment