मौनी अमावस्या पर संगम में लाखों श्रद्धालु

Last Updated 16 Jan 2010 09:03:52 AM IST


इलाहाबाद। मौनी अमावस्या और सूर्यग्रहण के दुर्लभ संयोग पर इलाहाबाद के संगम तट पर चल रहे विश्व प्रसिद्ध माघ मेले में करीब नौ लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। धर्माचार्यो के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन ग्रहण पड़ने के कारण आज का स्नान बहुत खास हो गया था। मान्यता है कि ग्रहण के बाद नदियों में स्नान करके दान पुण्य करने से शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूर्यग्रहण समाप्त हो जाने के बाद लाखों की संख्या में भक्तों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर डुबकी लगाई। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी ग्रहण के बाद लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, सरयू और गोमती नदियों में स्नान किया। माघ मेला आयोजन समिति के एक अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि संगम स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए थे। इंतजामों को लेकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं आई। इलाहाबाद में पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर माघ मेले की शुरुआत गत 31 दिसंबर से हुई थी। यह मेला आगामी 14 फरवरी तक चलेगा। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। इलाहाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र प्रकाश ने संवाददाताओं को बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की आठ बटालियनें, त्वरित कार्य बल (आरएएफ) की दो बटालियनें व बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) के चार दलों की तैनाती की गई थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment