शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को मदद

Last Updated 17 Feb 2010 08:27:05 PM IST


कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को पश्चिमी मिदनापुर जिले में स्थित एक पुलिस कैंप पर हुए नक्सली हमले में शहीद ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स (ईएफआर) के 24 जवानों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया। राज्य के गृह सचिव अर्धेदु सेन ने बुधवार को कहा कि सिलदा पुलिस कैंप पर हुए नक्सली हमले में मारे गए सभी जवानों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। यह राशि अगले तीन-चार दिनों में पीड़ित परिवारों के पास पहुंच जाएगी। सेन ने गोरखा मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा यह कहने पर आपत्ति जताई कि नक्सली हमले में शहीद हुए सभी जवान गोरखा थे। जीजेएम ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। सेन ने कहा कि सिलदा कैंप पर हुए हमले में शहीद हुए सभी पुलिसकर्मी गोरखा नहीं थे। सेन ने कहा कि राज्य सरकार शहीद जवानों के परिजनों को उनके सेवाकाल तक पूर्ण वेतन के भुगतान के बारे में भी विचार कर रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के संतुति का इंतजार है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment