फायरिंग के विरोध में चंबा बंद

Last Updated 17 Feb 2010 01:20:15 AM IST


चंबा। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के जढेरा गांव के पास हुल हाइड्रो प्रोजेक्ट कंपनी के काम का विरोध करने वालों पर दो दिन पहले हुई फायरिंग के विरोध में आज शहर में बंद रहा। बंद का आयोजन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी.मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ‘सीटू’, हिमालय बचाआ॓ समिति और सालघाटी बचाआ॓ संघर्ष मोर्चा ने किया। शहर में दो घंटे तक पूर्ण बंद रहा। इस दौरान सभी बाजार बंद रहे। इन सभी संगठनों ने मिलकर रैली निकाली और बाद में सरकार के लिये उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जिसमें फायरिंग की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में छह लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। स्थानीय लोग हुल कंपनी विघुत परियोजना का इसलिये विरोध कर रहे थे क्योंकि पर्यावरण की दृष्टि से लोगों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। लोग परियोजना के करार पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ग्रामीणों पर गोली चलाकर उन्हें घायल कर दिया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment