महिंद्रा एंड महिंद्रा का शुद्ध मुनाफा बढ़

Last Updated 25 Jan 2010 05:11:25 PM IST


मुंबई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के शुद्ध मुनाफे में शानदार उछाल देखा गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 43.6 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 413.7 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी के सकल राजस्व में भी भारी उछाल आया और यह 3255.1 करोड़ रुपये से 51.2 फीसदी बढ़कर 4920.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘कृषि उपकरणों के साथ-साथ ऑटोमोटिव सेक्टर में अच्छी बिक्री से कंपनी के वित्तीय नतीजे अच्छे रहे।‘ कंपनी ने यद्यपि कहा है कि आने वाले महीनों के दौरान चीजों की बढ़ती कीमतों के कारण लाभ का अंतर प्रभावित हो सकता है। बयान में कहा गया है, ‘कंपनी लागत खर्च पर नियंत्रण और बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इस चुनौती से निपटना चाहती है।‘ समीक्षाधीन अवधि के दौरान एम एंड एम ने 50,602 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 73.4 फीसदी ज्यादा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment