मिशेल बेरूत पहुंचे, लेबनानी विदेश मंत्री-प

Last Updated 20 Jan 2010 11:52:19 AM IST


वाशिंगटन। स्थाई शांति का उद्देश्य लेकर पश्चिम एशियाई मामलों के विशेष अमेरिकी दूत जॉर्ज जे मिशेल महत्वूपर्ण नेताओं से दूसरे दौर की चर्चा के लिए क्षेत्र की दूसरी यात्रा पर हैं। ओबामा प्रशासन के विशेष दूत मिशेल कल बेरूत पहुंचे और लेबनानी विदेश मंत्री तथा प्रधानमंत्री से मुलाकात की। वह आज लेबनानी राष्ट्रपति सुलेमान अध्यक्ष नबीह बेरी तथा लेबनान के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि माइकल विलियम्स से मिलेंगे। अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री पीजे क्राउली ने संवाददाताओं को बताया जॉर्ज जे मिशेल कल सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद और विदेश मंत्री वलीद अल मौलेम से मिलने दमिश्क जाएंगे और फिर कल रात वह इजराइल के लिए रवाना होंगे जहां वह इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बैठकें करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment