एनएसए के कम्प्यूटरों में सेंधमारी की कोशि

Last Updated 18 Jan 2010 09:29:30 PM IST


लंदन। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एमके नारायणन ने यह स्वीकार किया है कि चीन के कुछ कम्प्यूटर विशेषज्ञों ने एनएसए के कार्यालयों में स्थित कम्प्यूटरों में सेंधमारी का प्रयास किया था। एक साक्षात्कार में नारायणन ने कहा कि 15 दिसम्बर को उनके कार्यालय के कम्प्यूटरों को ठीक उसी दिन निशाना बनाया गया, जिस दिन गूगल सहित अमरीका की रक्षा, वित्त और तकनीकी कंपनियों पर चीन की ओर से साइबर हमले की खबर आई थी। उन्होंने कहा, ‘यह कोई पहला प्रयास नहीं था जब हमारे कम्प्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश की गई।‘ उनके मुताबिक कथित चीनी सेंधमारों ने ट्रोजन वाइरस रहित पीडीएफ अटैचमेंट वाला एक ई-मेल भेजा था। नारायणन ने कहा कि इस वाइरस की पहचान कर ली गई और अधिकारियों से कहा गया कि वे तब तक अपने कम्प्यूटर चालू न करें जब तक कि इन वाइरसों को खत्म नहीं कर दिया जाता। उन्होंने कहा, ‘लोगों का स्पष्ट मानना है कि कम्प्यूटरों में सेंधमारी का प्रयास चीनीयों द्वारा किया गया था। इसके स्रोत का पता लगाना कठिन है,लेकिन हमारा संदेह यही है।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment