देशमुख का आग्रह जारी रहे ऑटो सेक्टर को प्रो&#

Last Updated 17 Feb 2010 08:34:38 PM IST


नयी दिल्ली। भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख ने बुधवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से आग्रह किया कि वर्ष 2008 के अंतिम दिनों में मंदी के दौरान आटो उद्योग के लिए जारी किए गए प्रोत्साहनों को बरकरार रखा जाए। देशमुख ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमने इस सेक्टर के लिए प्रोत्साहन जारी रखने के लिए वित्त मंत्री से आग्रह किया है।‘ सरकार ने केंद्रीय मूल्यवर्धित कर में चार प्रतिशत की कटौती कर रखा है, जिसके कारण न केवल ऑटो उद्योग में मांग में बढ़ोत्तरी हुई है, बल्कि कीमतें भी कम हुई हैं। आटो उद्योग में दिसंबर 2008 से व्यापार में तेजी आई है और इस क्षेत्र ने पिछले 10 महीनों के दौरान अच्छी बिक्री दर्ज कराई है। अकेले जनवरी महीने में कुल 11,14,157 वाहनों की बिक्री हुई है। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) के अनुसार एक महीने में यह अब की सर्वाधिक बिक्री है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment