अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहते हैं अमिता

Last Updated 16 Feb 2010 02:49:49 PM IST


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पत्रकार बनना चाहते हैं लेकिन अभी नहीं अगले जन्म में। अभिताभ ने कल आयोजित सिटिजन जर्नलिस्ट पुरस्कार वितरण समारोह में यह बात कही। प्रख्यात पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अभिताभ से पूछा था कि आप अपने विचार व्यक्त करने के लिये वह ब्लाग लिखते हैं और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन भी यशस्वी कवि थे तो क्या उन्होंने कभी पत्रकार बनने के बारे में नहीं सोचा। अभिताभ ने इस पर कहा कि उनके पिता ही नहीं उनके श्वसुर भी जाने माने पत्रकार रहे हैं। राजदीप के इस सीधे प्रश्न कि क्या वह खुद कभी पत्रकार बनना चाहते हैं,उन्होंने तपाक से कहा कि अगले जन्म में। सिटिजन जर्नलिस्ट के पुरस्कार से नवाजे गये संजीव शर्मा को अभिताभ ने उस समय गदगद कर दिया जब उनकी फरमाइश पर उनकी (संजीव) की हथेली पर अपना आटोग्राफ दिया। संजीव ने अमिताभ से गुजारिश की थी कि उनके दोस्त ने उन्हें अभिताभ का आटोग्राफ अपनी हथेली पर लाने को कहा है। संजीव विकलांग हैं और वह जमीन पर बैठे हुए थे। बिग बी ने तुरंत झांक कर उनकी हथेली पर आटोग्राफ दे दिया। अभिताभ ने हालांकि पुरस्कार पाने वालों में सबसे कम उम्र 13 वर्षीय रजिया सुल्तान की इस जिद को पूरा नहीं किया कि वह उनका गाना सुनना चाहती है। रजिया ऐसी बहादुर बच्ची है जो पहले बाल मजदूर थी,लेकिन उसने न केवल अपने आप को बाल मजदूरी से मुक्ति कराया बल्कि अपने अदम्य साहस के चलते 48 अन्य बाल मजदूरों को भी इससे मुक्ति दिलाकर उन्हें स्कूल जाने को प्रेरित किया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment