बैंक गोपनीयता के पक्ष में हैं स्विटजरलैंड 

Last Updated 15 Feb 2010 04:11:30 PM IST


जिनीवा। स्विटजरलैंड के अधिकांश लोग देश में बैंक गोपनीयता की दीर्घकालिक परंपरा को बनाए रखने के पक्ष में है। भले ही इस बारे में अधिक पारदर्शिता के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा हो। मेटिन डिमांशे समाचार पत्र ने एक सर्वेक्षण के हवाले से यह निष्कर्ष रपट प्रकाशित की है। इसके अनुसार देश के 62 प्रतिशत लोग नियमों में किसी तरह के बदलाव के खिलाफ हैं। अखबार ने 602 लोगों पर सर्वेक्षण के हवाले से कहा है कि नियमों में किसी बदलाव का विरोध करने वालों का प्रतिशत 15-34 आयु वर्ग में 68 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बाद से ही आलोचक बैंकों की गोपनीयता समाप्त करने सहित बड़े पैमाने पर सुधारों की मांग कर रहे हैं। आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने स्विटजरलैंड को ‘कर चोरों के पनाहगाह’ के रूप में ‘संदेह सूची’ में डाल दिया है। स्विटजरलैंड पर कर सूचनाओं के आदान प्रदान के मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप है। इस मुद्दे पर इसका अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस तथा कई अन्य देशों के साथ विवाद हो चुका है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment