सबसे 'बुरा' देश आस्ट्रेलिया:शोध

Last Updated 29 Jan 2010 03:07:27 PM IST


मेलबर्न। क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और संगीत जगत में सनसनी फैलाने वाली काइली मिनोग का देश आस्ट्रेलिया विश्व के सबसे ज्यादा 'बुरे' लोगों का निवास स्थान भी है। एक शोध अध्ययन में यह बात सामने आई है कि ईर्ष्या आस्ट्रेलिया के लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी है। यह शोध वासना, लोभ, आलस, क्रोध, ईर्ष्या और गर्व जैसी बुराइयों को लेकर किया गया और इसके माध्यम से यह बात सामने आई है कि दूसरों की तरक्की से जलने के मामले में आस्ट्रेलियाई सबसे आगे हैं। बीबीसी की 'फोकस' पत्रिका के मुताबिक ब्रिटेन के कुछ शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की कि दुनिया में पाए जाने वाले सात तरह के पापों के कारण इस धरती के किस कोने में रहने वाले लोग गलत काम करने पर मजबूर होते हैं, तब उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि इस मामले में आस्ट्रेलियावासी दूसरों से काफी आगे हैं। लालच के मामले में अमेरिका ने सबको पीछे छोड़ दिया है, दक्षिण कोरियाई लोग वासना के मामले में दूसरों से काफी आगे हैं। आइसलैंड के लोगों को अपने देश पर गर्व है लेकिन वह सबसे अधिक आलसी हैं। मेक्सिको के लोग लोभ के मामले में दुनिया में सबसे आगे हैं। आस्ट्रेलिया के लोगों को सम्मिलित रूप से सबसे 'बुरे' होने का दर्जा मिला है। उन्होंने 46 अंक हासिल किए हैं जबकि अमेरिका के लोगों को अपने बुरे कामों के लिए 32 अंक मिले हैं। कनाडा 24 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ब्रिटेन सातवें स्थान पर है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment