उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद, किसान खुश

Last Updated 10 Feb 2010 12:33:57 PM IST




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे राज्य में शीत लहर और सर्दी की वापसी होगी। उधर कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय राज्य में होने वाली हल्की और मध्यम बारिश गेंहू, सरसों, चना, मटर और मसूर की फसलों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी। मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय से सटे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब व जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि हल्की और मध्यम बारिश से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूतनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होगी। गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालय से सटे उत्तरी राज्यों में बना रहेगा। इस कारण इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी और वहां से मैदानी इलाकों में आने वाली शीत लहर सर्दी बढ़ाएगी। राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कुछ हिस्सों मे बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13.4, कानपुर का 13.1, इलाहाबाद का 14.5 और वाराणसी का 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment