पूर्वोत्तर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Last Updated 26 Jan 2010 12:49:38 PM IST


गुवाहाटी। पूर्वोत्तर में अलगाववादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करते हुए बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए असम, त्रिपुरा और मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अलगाववादियों ने इन राज्यों में 17 घंटे बंद का आह्वान किया है। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा, "हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाई अलर्ट कर दिया गया है।" असम के राज्यपाल जे.बी.पटनायक ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा, "मैं सभी अलगाववादी गुटों से अपील करता हूं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ दें।" राज्य पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार देर रात सोनितपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के तीन अलगाववादी मारे गए। उधर, मणिपुर में सोमवार देर 20 मिनट के अंदर तीन विस्फोट हुए थे। दो विस्फोट इम्फाल में और एक बिशनपुर जिले में हुआ था। इन विस्फोटों में चार लोग घायल हुए थे। मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इकोबी सिंह ने कहा कि अलगावादियों से बातचीत का द्वार खुला हुआ है। उन्होंने कहा, "समस्याओं का समाधान बातचीत से हो सकता है।" अलगाववादी संगठनों ने पूर्वोत्तर में गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करते हुए बंद का आह्वान किया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment