उज्जैन के सिंहस्थ में महकेगी विश्व की सबसे बड़ी अगरबत्ती

Last Updated 28 Feb 2016 06:03:56 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले सिंहस्थ मेला 121 फीट ऊंची विशाल अगरबत्ती की खुशबू से महकेगा.




(फाइल फोटो)

बड़ोदरा (गुजरात) के गौरक्षा प्रमुख बियाभाई भरवाड़ा ने संभवत: विश्व की सबसे 121 फीट ऊंची और साढ़े तीन फीट मोटाई की इस अगरबत्ती का निर्माण करवाया है.

गौमूत्र, गोबर, दही, गाय का घी, चंदन, कपूर के अलावा 21 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित यह अगरबत्ती श्री पंचदशनाम अखाड़ा के हठयोगी महन्त भोलागिरीजी महाराज की प्रेरणा से गौरक्षा के संकल्प के साथ निर्मित की गई है.

बड़ोदरा में छह-सात महीने के अथक मेहनत से शुद्ध आयुर्वेद पद्धति से निर्मित यह अगरबत्ती पूर्ण रूप से शुद्ध है. इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का कोई उपयोग नहीं किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि लगभग चार टन वजनी इस अगरबत्ती से उज्जैन सिंहस्थ का मेला क्षेत्र महकेगा और श्रद्धालुओं के बीच अपनी अच्छी खुशबू बिखेरेगा. यह अगरबत्ती बड़ोदरा से 24 फरवरी को उज्जैन पहुंची. गौरक्षा अभियान के तहत यह अगरबत्ती श्री पंचदशनाम आव्हान अखाड़ा सदावल मार्ग बड़नगर रोड के पास रखी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment