शादी से पहले एचआईवी टेस्ट कराना जरूरी

Last Updated 05 Dec 2015 09:21:53 PM IST

अब शादी से पहले एचआईवी टेस्ट करवाना जरूरी होगा. ये फैसला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के चिखली तहसील के 5 गावों ने सुनाया.


शादी से पहले एचआईवी टेस्ट कराना जरूरी (फाइल फोटो)

पांच गांवों की इस पंचायत ने साथ ही कहा शादी उसी की होगी जो एचआईवी टेस्ट में पास होगा.

यानी शादी से पहले लडक़े और लडक़ी दोनों को एचआईवी टेस्ट करना पड़ेगा. इसके बाद ही वो शादी कर सकेंगे.

स्थानीय निवासी भावना केबले ने कहा की इन सभी पांच गावों ने मिलकर जो निर्णय लिया है उससे देश की भावी पीढ़ी एचआईवी मुक्त रहेगी और ऐसे ही निर्णय देश की हर पंचायत को लेना जरुरी है ताकि देश इस बिमारी से मुक्त हो, इस निर्णय से इन सभी गांवों के लोग संतुष्ठ हैं.

दरअसल, गांववाले अपने इलाके को एचआईवीमुक्त करने की मुहिम चला रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी पांच गांववालों ने मिलकर ये फैसला लिया है.

शादी करने से पहले लडक़े या लडक़ी को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर अपने खून की एचआईवी जांच करनी होगी और सर्टिफिकेट लेना होगा, इस तरह भावी पीढिय़ा एचआईवी मुक्त होंगी.

खासकर तब जब हर साल एचआईवी से 10 लाख लोग प्रभावित होते हैं.

दुनिया भर में 3.5 करोड़ से ज्यादा लोग एचआईवी संक्रमित हैं. इनमें से दो तिहाई अफ्रीकी देशों में हैं. दुनिया भर के डॉक्टर तीन दशक से ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

 

वसीम हैदर
'समय' संवाददाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment