लोमड़ी को पाल रहे थे कुत्ता समझ के

Last Updated 17 Sep 2015 04:07:35 PM IST

चीन के ग्वांगदोंग प्रांत में एक दंपति को हाल ही में उस समय झटका लगा जब उन्हें पता चला की जिस जानवर को वे कुत्ता समझ कर घर ले आए थे वह वास्तव में एक लोमड़ी थी.


फाइल फोटो

चीन के स्थानीय अखबार ‘यांगचेंग इवनिंग न्यूज’ में छपी खबर के मुताबिक, हुआंग दंपति ने बारिश के दौरान अपने घर के बाहर एक कुत्ते जैसे जानवार को बैठे देखा. वह ठंड से कांप रहा था. उन्होंने उसे पालने का फैसला किया. उन्होंने ‘कुत्ते’ को नहलाते समय कुछ अजीब पाया.

इस जानवर की पूंछ रोएंदार थी, उसके दांत खतरनाक थे और उसके शरीर से अजीब सी बदबू आ रही थी, जोकि धोने के बाद भी दूर नहीं हुई. बाद में पता चला की वह जानवर एक ऑर्कटिक लोमड़ी थी. वह लोहे का पिंजड़ा तोड़कर भाग गई थी.

वन्य जीव केंद्र और स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि इस लोमड़ी को पहले भी किसी ने पालने का प्रयास किया था, लेकिन वह भाग निकली थी. लोमड़ी को वन्य जीव केंद्र भेज दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment