Video: कभी देखा है इतना बड़ा खरगोश

Last Updated 01 Jul 2015 09:23:48 PM IST

दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो चुका है.




दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश

खरगोश तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन हम जिस खरगोश के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे देखकर तो आप चौंक ही जाएंगे.

जी हां, इस खरगोश का वजन है 22 किलोग्राम और यह दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश है, इस खरगोश का नाम डेरियस है, दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश होने के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो चुका है. 
 
डेरियस के मालिक का नाम ऐनट एडवर्डस है जो 62 वर्ष के हैं, डेरियस का कद कुल चार फुट चार इंच का है, जो अपने मालिक ऐनट की पांच वर्षीय पोती से भी बड़ा है.
 
डेरियस साल भर में चार हजार से ज्यादा गाजर, पत्ता गोभी, सेब और बाकी फल खा जाता है.
 
डेरियस के साल के खाना खाने का खर्च 2 लाख रूपए है, इस खरगोश का इतना बड़ा होने का एक कारण यह भी है कि इसके मालिक उसे भर पेट खाना देते हैं, डेरियस का आकार किसी भी आम हट्टे-कट्टे कुत्ते से भी बड़ा है.
 
देखिए वीडियो...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment