घोंघे के दांत दुनिया में सबसे मजबूत दांत

Last Updated 24 Feb 2015 09:04:15 PM IST

ब्रिटेन में इंजीनियरों ने अब तक किए गए परिक्षणों में घोंघे के दांत को सबसे मजबूत जैविक पदार्थ का बना पाया है.




घोंघे के दांत दुनिया में सबसे मजबूत

घोंघा अपने छोटे- छोटे दांतों से पत्थर को खरोंचकर खाने की चीज निकाल लेता है, इस दौरान वे पत्थर के कणों को भी खा लेता है. 

शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान पाया कि उसके दांत खनिज और प्रोटीन के मिश्रण से बने होते हैं. 
 
शोधकर्ताओं ने पाया कि यह पदार्थ मकड़े के जाल से भी ज्यादा मजबूत है और साथ ही इंसान के बनाए सबसे मजबूत पदार्थो से भी ज्यादा मजबूत पाया गया है. 
 
यह शोध ‘द रॉयल सोसायटीज जर्नल इंटरफेस’ में छपा है, शोधपत्र में कहा गया कि इसकी मजबूती की वजह खनिज फाइबर का पतलापन है, जिससे यह बना होता है. 
 
इस खोज की मदद से इंसान की बनाई चीजों में, मसलन एयरक्राफ्ट, कार और नाव को और मजबूती दी जा सकेगी. 
 
शोध के नेतृत्वकर्ता ‘यूनिर्वसिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ’ के प्रोफेसर असा बारबर का कहना है, ‘एक इंजीनियर के तौर पर जीवविज्ञान प्रेरणा का स्रोत है. 
 
इन दांतों में छोटे-छोटे फाइबर एक खास तरह से व्यवस्थित हैं, हमें इस डिजाइन की तर्ज पर संरचना तैयार करने के बारे में सोचना चाहिए.’ इन दांतों में जो खनिज पाए गए हैं वे लोहे वाले खनिज हैं जिसे गेथाइट कहते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment