इस बीमारी को देखकर डॉक्टर भी हैरान, बच्चे के एक हाथ का वजन आठ किलो

Last Updated 22 Aug 2014 12:46:53 PM IST

आठ वर्षीय कलीम को एक असाधारण बीमारी है, जिसमें उस हाथ खासतौर पर पंजों का आकार असाधारण रूप से बढ़ गया है.


आठ वर्षीय कलीम

कलीम के एक हाथ का वजन लगभग आठ किलो है, ये 13 इंच के हैं. जो साधारण बच्चे के हाथ की तुलना में कई गुना बड़े हैं.

कलीम की इस बीमारी को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं. इस बीमारी के चलते उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया. शिक्षिका कहती हैं कि अन्य बच्चों को उसके हाथों से डर लगता है.

दिल्ली के निकट एक गांव में रहने वाले कलीम की मां हालीमा का कहना है कि जब वह पैदा हुआ था, तब उसके हाथ साधारण बच्चों के हाथ की तुलना में दोगुना बड़े थे. माता-पिता उसके इलाज के लिए धन जुटाने के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि असामान्य रूप से हाथ बड़े होने की इस बीमारी को हमरटोमा कहा जाता है. कलीम के मामले में बिना जेनेटिक जांच किए कारण बताना मुश्किल है. बीमारी के बावजूद उसका स्वास्थ्य ठीक रहता है, लेकिन लगातार बढ़ रहे हाथों से उसके हृदय पर असर पड़ सकता है.

कलीम ने बताया कि मुझे रोजाना कपड़े पहनने जैसे साधारण कार्य करने में दिक्कत होती है, लेकिन मैं अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूं जो मुझे बहुत पसंद है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment