मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 29 करोड़पति हैं मैदान में

Last Updated 03 Mar 2017 10:17:47 AM IST

मणिपुर में आठ मार्च को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 29 करोड़पति मैदान में हैं.


फाइल फोटो

मणिपुर एलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) ने 13 राजनीतिक दलों के सभी 98 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. ये उम्मीदवार पांच राष्ट्रीयदलों, चार क्षेत्रीय दलों, चार गैरमान्यता दलों से जुड़े और नौ निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वे आठ मार्च, 2017 को दूसरे चरण का चुनाव लड़ रहे हैं.
     
रिपोर्ट के अनुसार 98 में 29 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 22 में से 10, भाजपा के 22 में से आठ, एनपीपी के सात में से एक, नगा पीपुल्स फ्रंट के 11 में पांच, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार में एक और दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं. ग्यारह उम्मीदवारों ने अपना पैन विवरण घोषित नहीं किया है.
     
शिक्षा के दृष्टिकोण से रिपोर्ट में कहा गया कि 24 उम्मीदवारों ने कक्षा पांचवीं से बारहवीं के बीच की पढ़ाई की है, 72 स्नातक या उससे अधिक पढ़े लिखे हैं. एक उम्मीदवार बस साक्षर है. चार महिलाएं भी चुनाव मैदान में हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment