रेलवे वर्ष 2017 में बाजार से उधार लेगा 20 हजार करोड़ रूपये

Last Updated 25 Feb 2016 05:58:05 PM IST

भारतीय रेल अपनी दो कंपनियों आईआरएफसी और रेल विकास निगम लिमिटेड के जरिए वर्ष 2016-17 के दौरान बाजार से 20 हजार करोड़ रूपये का ऋण जुटाएगी.


रेलवे बाजार से उधार लेगा 20 हजार करोड़ रूपये (फाइल फोटो)

जो कि चालू वित्त वर्ष में इस मद में जुटाई गयी राशि के संशोधित अनुमान से 69 फीसदी अधिक है .

रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा संसद में पेश किए गए वर्ष 2016-17 के बजट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार रिण का संशोधित अनुमान करीब 11,848 करोड़ रूपये है जो पूर्व के अनुमान 17,655 करोड़ रूपये से नीचे है .

भारतीय रेलवे वित्त निगम : आईआरएफसी : रोलिंग स्टाक और परियोजनाओं में निवेश के लिए वर्ष 2016.17 में 19,760 करोड़ रूपये जुटाएगा जबकि आरवीएनएल की योजना 240 करोड़ रूपये जुटाने की है .

वर्ष 2015-16 के दौरान आईआरएफसी ने संशोधित अनुमान के अनुसार बाजार से 11,591.66 करोड़ रूपये जबकि आरवीएनएल ने 255.90 करोड़ रूपये जुटाए थे.

इसके अलावा, रेलवे विभिन्न प्रकार की भागीदारी के जरिए भी 18, 340 करोड़ रूपये का निवेश होने की उम्मीद लगा रहा है .

रेल मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘ बड़ी खुशी के साथ मैं सदन को यह बताना चाहता हूं कि रेलवे की बैंक समर्थिक परियोजनाओं को अब कोष का आासन मिल गया है और इन्हें अगले 3-4 साल में पूरा होना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने संस्थागत वित्त के जरिए अपनी परियोजनाओं के लिए धन जुटाने का एक नया तरीका पेश किया है . एलआईसी बेहद फायदेमंद शतरे पर पांच साल के लिए 1.5 लाख करोड़ रूपये निवेश करने पर सहमत हो गया है . हम रेलवे परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए बहुपक्षीय मदद के साथ एक कोष स्थापित करने की दिशा में भी बढ़ रहे हैं .’’

रेल बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए वित्त सचिव रतन पी वाटल ने कहा कि अधिक पूंजी खर्च रेलवे के लिए अच्छी बात है और रेल बजट में महत्वपूर्ण योजनागत आवंटन किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘चालू वर्ष में हमने जो कुछ भी दिया था, उन्होंने उसका इस्तेमाल किया.’’




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment