रेल सुविधाओें के विकास के लिए 124 सांसदों ने सांसद निधि से योगदान किया

Last Updated 25 Feb 2016 03:05:04 PM IST

रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की सरकार की पहल में सहयोग करते हुए 124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.


(फाइल फोटो)

लोकसभा में 2016.17 के रेल बजट का प्रस्ताव पेश करते हुए प्रभु ने कहा, ‘हमने रेलगाड़ियों, सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अनेक श्रृंखलावार उपाय किये हैं. इस प्रयास में हमे सांसद निधि और सीएसआर से निधि के जरिये सहयोग मिला है. मुझे यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 124 संसद सदस्यों ने यात्री सुविधाओं के लिए अपना योगदान दिया है. और इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देता हूं.’

उन्होंने बताया कि लोकप्रिय मार्ग पर 884 सवारी डिब्बों का स्थायी आधार पर संवर्धन करके 65,000 से अधिक शायिकाओं का सृजन किया है.

प्रभु ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर 2,500 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई है, सामान्य श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल चाजि’ग प्वायंट लगाये गए हैं. सभी नए गैर-वातानुकूलित सवारी डिब्बों में कूड़ेदान उपलब्ध कराए गए हैं और विश्रामगृहों की आनलाइन बुकिंग सक्षम बनाई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment