बिंदुवार जानें क्या है खास पेश किए गए Rail Budget 2016 में

Last Updated 25 Feb 2016 02:03:56 PM IST

प्रभु के बजट की खास बातों पर सभी ओर चर्चा होनी शुरू हो गई हैं. रेल मंत्री ने अगर बुजुर्गों का ख्याल रखा है तो तकनीक और मेक इन इंडिया का भी ख्याल रखा है.


जानें क्या है खास Rail Budget में

जानें रेल बजट 2016 में क्या निकला है रेल मंत्री सुरेश प्रभु के पिटारे से-

2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें समय पर चलेंगी

रेल किराये में इस बार बढ़ोतरी नहीं हुई.

2020 तक लोगों को जब चाहे तब टिकट मिलेगी

ट्रेन के हर कोच में जीपीएस सिस्‍टम लगेंगे

अहमदाबाद-मुंबई हाई स्‍पीड ट्रेन चलेगी

400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई युक्त बनाया जाएगा और इस साल 100 स्टेशनों पर यह सुविधा होगी

400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा

वित्त वर्ष 2016-17 में रेलवे पूरी तरह से कागज मुक्त अनुबंध व्यवस्था को अपना लेगा

सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी

चार नई कैटेगरी के ट्रेनों की घोषणा

हर श्रेणी के कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

डबल डेकर उदय एक्‍सप्रेस की शुरुआत होगी.

अशक्त लोगों के लिए इस वर्ष 11 ए श्रेणी के स्टेशनों पर विशेष शौचालय

ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी.

रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी

रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा

लाजिस्टिक और वेयरहाउस पार्क का विकास सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर होगा

भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र का चेन्नई में जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा

मुम्बई में दो एलिवेटेड उपनगरीय रेलवे कारिडोर चर्चगेट-विरार और सीएसटी-पणवेल का निर्माण किया जाएगा

अजमेर, अमृतसर, गया, मथुरा, नांदेड, नासिक, पुरी, तिरुपति, वाराणसी, नागपत्तनम और अन्य पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा

रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी

ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी

अजमेर, अमृतसर, गया, मथुरा, नांदेड, नासिक, पुरी, तिरूपति, वाराणसी, नागपत्तनम और अन्य पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा

ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के बीमा की सुविधा होगी

कुछ ट्रेनों में मनोरंजन के लिए एफएम की सुविधा दी जाएगी

रेलवे के दो एप्‍प के जरिये टिकट बुक या कैंसिल होगी

अहमदाबाद से मुंबई हाई स्‍पीड ट्रेन चलेगी.

कुलियों को सहायक कहा जाएगा, ट्रेनिंग भी मिलेंगी.  

रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी

शताब्‍दी, राजधानी एक्‍सप्रेस में डिब्‍बे बेहतर किए जाएंगे

नए एसी कोचों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी

वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इस साल हमारा निवेश 1.21 लाख करोड़ रुपये रहेगा

अगले साल 2,800 किलोमीटर नए ट्रैक का परिचालन शुरू करेंगे

400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा

प्रभु ने कहा कि 400 रेलवे स्टेशनों को वाय-फाय युक्त बनाया जाएगा, इस साल 100 स्टेशनों पर यह सुविधा होगी

124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की

पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरुआत होगी

पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment