अब कुली नहीं, सहायक बोलिए, नई वर्दी में आएंगे नजर

Last Updated 25 Feb 2016 12:00:07 PM IST

यात्रियों की मदद के लिए स्टेशन पर मौजूद रहने वाले कुलियों को अब नई वर्दी मिलेगी और उन्हें सहायक कहकर पुकारा जाएगा.


अब कुली नहीं, सहायक बोलिए

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए यह घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कुलियों को विशेष तरह का प्रशिक्षण देने और उन्हें सामूहिक बीमा सुविधा उपलब्ध कराने की संभावना का पता लगाएगी.

रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे की छवि सुधारने के तहत कुलियों को नई वर्दी देने के साथ-साथ यात्रियों के साथ सम्मान व्यवहार करने के लिए उन्हें समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment