रेल बजट 2016: प्रभु की 'पोटली' से निकले तोहफे, नहीं बढ़ाया किराया, सुधारों को दी प्राथमिकता

Last Updated 25 Feb 2016 09:33:14 AM IST

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट 2016-17 पेश किया. प्रभु ने अपने दूसरे रेल बजट में सुधारों का दूसरा चरण प्रस्तुत किया और किराया और माल भाड़ा बढ़ाये बगैर यात्रियों की कई नयी सुविधाओं की घोषणा की.

  • 13:13 : इसी के साथ प्रभु ने अपना बजट भाषण खत्म किया.
  • 13:13 : हमने एक यात्रा की शुरुआत की है, हमें विश्वास है कि हम अपना सफर पूरा करेंगे.
  • 13:13 : तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलाई जाएंगी.
  • 13:12 : लाजिस्टिक और वेयरहाऊस पार्क का विकास सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर होगा
  • 13:05 : विज्ञापन से आय अर्जित करने पर ध्यान दिया जाएगा
  • 13:05 : अहमदाबाद - हैदराबाद चेन्नई में राज्यों की साझीदारी से महानगरीय परिवहन सेक्टर विकसित करने का प्रस्ताव है
  • 13:05 : चेन्नई में रेल ऑटो हब तैयार है. अन्य स्थानों पर भी बनेंगे.
  • 13:04 : रेलवे की खाली भूमि पर बागवानी तथा वानिकी के माध्यम से अतिरिक्त आमदनी का प्रस्ताव है
  • 13:04 : अजमेर, अमृतसर, गया, मथुरा, नांदेड, नासिक, पुरी, तिरूपति, वाराणसी, नागपत्तनम और अन्य पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा
  • 13:03 : रेल यात्रियों को टिकट में वैकल्पिक या बीमा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है
  • 13:03 : रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी
  • 13:03 : ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी
  • 13:02 : रेलवे के आरक्षण कोटे में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा
  • 13:01 : मुंबई में चर्चगेट-विरार, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-पनवेल तक उपरिगामी कॉरीडोर बनेंगे
  • 13:00 : मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफ एम की सुविधा पर विचार
  • 12:57 : देश के 2000 स्टेशनों पर डिस्प्ले स्क्रीन्स लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके
  • 12:56 : टिकट कैंसल कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139
  • 12:56 : रेलवे की दो ऐप्लिकेशंस के जरिए यात्रियों की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जाएगा
  • 12:55 : सभी नए रेलवे स्टेशन सुगम्य भारत अभियान के अनुरुप बनाए जाएंगे
  • 12:50 : दिव्यांग, वृद्ध नागरिकों के लिए व्हील चेयर आदि की सुविधा वाली ‘सारथि सेवा’ शुरू करने का प्रस्ताव. हर प्लेटफार्म पर व्हील चेयर वाले दिव्यांगों के लिए शौचालय सुविधा का प्रस्ताव.
  • 12:47 : यात्री एसएमएस के जरिए कोच में सफाई की मांग कर सकते हैं.
  • 12:45 : सबका साथ सबका विकास हमारा नारा नहीं, हमारा लक्ष्य है
  • 12:43 : हमसफर, उदय, तेजस नई ट्रेनें. हमसफर ट्रेन में सिर्फ थ्री एसी के डिब्बे. उदय डबलडेकर एसी ट्रेन होगी जो रात में चलेगी. तेजस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
  • 12:41 : बड़ोदरा स्थित राष्ट्रीय रेल अकादमी रेल विश्वविद्यालय बनेगी.
  • 12:41 : रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की
  • 12:39 : वित्तीय वर्ष 2017 में 44 नई योजनाओं की अनुमानित लागत 92,700 है
  • 12:39 : अभी नए कोच के जरिए 65,000 बर्थ लगाए जा सके हैं.
  • 12:38 : कैबिनेट ने पीपीपी मॉडल पर 400 स्टेशनों के पुनर्निमाण के लिए मंजूरी दे दी है
  • 12:38 : इस साल 44 नई योजनाएं जिनकी कुल लागत 92,714 करोड़ हैं लागू किए जाएंगे
  • 12:36 : गूगल की मदद से 100 स्टेशनों पर वाईफाई, अगले साल 400 स्टेशनों पर.
  • 12:34 : यात्रियों की शिकायत के लिए फोनलाइन, महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन 182, सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है.
  • 12:31 : स्टेशन पर 2500 वाटर वेंडिंग मशीनें लगेंगी, सवारी डिब्बों में मोबाइल चार्ज की सुविधा, चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर भी उपलब्ध हैं.
  • 12:29 : 124 सांसदों ने यात्री सुविधा बढ़ाने में अपना योगदान दिया.
  • 12:28 : काम में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पारदर्शिता हमारी सरकार का महत्वपूर्ण सिद्धांत है
  • 12:25 : उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम, पूर्वी तटीय पूर्वी तटीय समर्पित मालवहन गलियारे को सरकारी निजी साझेदारी से बनाने का प्रस्ताव
  • 12:24 : मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है
  • 12:22 : पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बेहतर संपर्क व्यवस्था पर जोर
  • 12:21 : यात्री ट्रेन की औसत स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा का लक्ष्य है
  • 12:20 : मानवरहित फाटक खत्म करना हमारा उद्देश्य, 2020 तक जब चाहें तब टिकट की व्यवस्था हमारा लक्ष्य है.
  • 12:19 : 2020 तक आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करना, गाड़ियों को समय से चलाना और सबको रिजर्वेशन मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है.
  • 12:17 : बजट में लागत खर्च घटाने की कोशिश की गई है.
  • 12:15 : भारतीय रेलवे ने पिछले साल के बजट से 8720 करोड़ रुपये बचाए हैं
  • 12:14 : 2016-17 में पूंजीगत योजना के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान
  • 12:13 : अगले साल 184450 करोड़ का राजस्व जुटाने का अनुमान
  • 12:12 : इस साल निवेश पहले से दोगुना होगा: प्रभु
  • 12:08 : रेल के नफा नुकसान का ब्यौरा पेश करने जा रहा हूं
  • 12:08 : हम कमाई के दूसरे साधन पर गौर कर रहे हैं. सिर्फ किराया बढ़ाकर कमाई नहीं बढ़ाएंगे.
  • 12:07 : प्रभु ने कहा, हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे. 2020 तक लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे.
  • 12:06 : अब काम करने में बदलाव करने की जरूरत है. किराया बढ़ाने की सोच को बदलना है.
  • 12:05 : ये चुनौती का वक्त है हम इस पर खरा उतरेंगे.
  • 12:05 : रेलवे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. रेलवे देश को जोड़ती है.
  • 12:04 : प्रभु बोले, ये रेल परिवार का बजट है. ये आम लोगों की उम्मीदों का बजट है.
  • 12:02 : रेल मंत्री पेश कर रहे हैं रेल बजट 2016-17
  • 11:37 : रेल भवन से संसद पहुंचे रेल मंत्री, थोड़ी ही देर में पेश करेंगे रेल बजट
  • 11:37 : बजट भाषण का दस्तावेज लेकर रेल भवन से निकले रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  • 11:27 : रेल भवन में अधिकारियों व सहयोगियों के साथ मंत्रणा के लिए पहुंचे रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  • 11:26 : रेल बजट पेश करने के लिए घर से निकले रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  • 11:26 : रेल मंत्री जनता को बुलेट ट्रेन देंगे या मिलेगी जनता को गोलियां : मल्लिकार्जुन खड़गे
  • 11:14 : संसद परिसर में पहुंचे रेल बजट की कॉपियों की हुई सुरक्षा जांच
  • 11:13 : 11.25 बजे बजट पेश करने के लिए निकलेंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु
  • 11:13 : रेल बजट आम आदमी की जरूरतों ध्यान में रखकर हुआ तैयार : मनोज सिन्हा
  • 10:37 : रेल बजट में मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया पर फोकस रहेगा
  • 10:08 : प्रभु ने कहा कि रेल बजट को राष्ट्रहित और रेलवे के हित को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. हमने इसे तैयार करने से पहले जमीनी वास्तविकताओं को ध्यान में रखा है.
  • 10:07 : प्रभु का कहना है कि रेल बजट ‘संतोषजनक’ तरीके से सभी की जरूरतों को पूरा करेगा. इसे तैयार करने में काफी मेहनत की गई है.
  • 10:03 : कैटरिंग, कुरियर और लगेज सर्विस को महंगा किया जा सकता है.
  • 9:59 : इस रेल बजट में मोबाइल से पूरे देश में अनारक्षित टिकट बुकिंग की घोषणा की जा सकती है.
  • 9:58 : रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज संसद में 12 बजे रेल बजट पेश करेंगे. यह प्रभु का दूसरा रेल बजट है.
रेल बजट 2016-17

वर्ष 2016-17 के लिए लोकसभा में पेश इस बजट में गरीब आम यात्रियों से लेकर उच्च श्रेणी के यात्रियों और दिव्यांगों तथा शिशुओं का ध्यान रखा गया है. गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए नयी रेल सेवाएं शुरू करने, सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने, साफ सफाई और खानपान की व्यवस्था  सुधारने, धार्मिक स्थलों को सर्किट ट्रेन सेवा से जोड़ने, रेलवे के लिए एफएम रेडियो स्टेशन चलाने के प्रस्तावों से रेलबजट को यात्री मित्र बजट का रूप दिया गया है.

इसमें रेलवे की आमदनी बढ़ाने के लिए मालवहन के दायरे का विस्तार करने, नयी पार्सल नीति, लॉजिस्टिक पार्क, वेयर हाउस, ऑटो हब के माध्यम से अतिरिक्त आय सृजित करने के साथ ही ऊर्जा दक्षता और आईटी प्रबंधन के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की बचत करने के प्रावधान किये गये हैं.

प्रभु ने मौजूदा दौर को रेलवे के लिए चुनौतीपूर्ण बताते हुये इसके पुनर्गठन, पुनर्निर्माण और पुनरूद्धार पर अगले पांच वर्षों में 8.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की. 

प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन रेलवे को देश की प्रगति और आर्थिक विकास की रीढ़ बनाने का है और रेलवे इसी दिशा में काम कर रहा है.

उन्होंने यात्रियों की गरिमा और रेल की गति को राष्ट्र की प्रगति के लिए जरूरी बताते हुये कहा कि उनका यह बजट आम नागिरकों की आकांक्षा का बजट है.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान 1.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है. इसके साथ ही  2,000 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment