Lok Sabha Election 2024 Phase 7: PM Modi बोले, घुसपैठ से सीमावर्ती इलाकों में बदल रही डेमोग्राफी

Last Updated 30 May 2024 07:04:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ के कारण जनसांख्यिकी बदल रही है तथा अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले लोग स्थानीय युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों को छीन रहे हैं।


पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी महिलाओं को आदरपूर्वक नमन करते हुए।

मोदी ने यह भी दावा किया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर ‘मूल’ ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अधिकार मुसलमानों को दे रही है।

उन्होंने कहा, ‘बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकी को बदला जा रहा है।

टीएमसी धार्मिक रूप से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ है। वे सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) का इतना विरोध क्यों कर रहे हैं? ये लोग (तृणमूल नेता) सीएए के बारे में झूठ क्यों बोल रहे हैं?’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है ताकि घुसपैठिए बंगाल में बस सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतुआ समुदाय के सदस्यों को भारतीय नागरिकता उसी सम्मान के साथ मिलेगी, जिसके वे हकदार हैं।

मोदी ने काकद्वीप में इस लोकसभा चुनाव में राज्य में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती कि हिंदू और मतुआ बंगाल में रहें।

उन्होंने कहा, ‘एक वर्ग के तुष्टीकरण के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार उस संविधान पर खुलेआम हमला कर रही है जिसने दलितों और पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया है। लेकिन पश्चिम बंगाल में आरक्षण की खुली लूट हुई.. मुसलमानों को फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किए गए।’

उन्होंने कहा, ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इन झूठे प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है लेकिन तृणमूल कांग्रेस इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। वे अदालत के फैसले के बारे में गलत जानकारी फैलाकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं।

जरा सोचिए, कि तुष्टिकरण के लिए वे किस हद तक जा सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आज घुसपैठिए युवाओं को मिले अवसर छीन रहे हैं। वे आपकी संपत्तियों और जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं और पूरा देश इसे लेकर चिंतित है।’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि चार जून को मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस के यह लोग भाग खड़े होंगे।

भाषा
काकद्वीप (पश्चिम बंगाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment