Lok Sabha Election 2024: मोदी आज असम और त्रिपुरा में भरेंगे हुंकार, पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

Last Updated 17 Apr 2024 08:58:35 AM IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 19 अप्रैल को लोकसभा की जिन 102 सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज (बुधवार) शाम को थम जाएगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और त्रिपुरा के चुनावी रण में हुंकार भरते नजर आएंगे। पीएम मोदी बुधवार को सुबह 11 बजे असम के नलबाड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह त्रिपुरा के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी करीब दोपहर 2 बजे त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं। पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा।

दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment