खराब मौसम से सोनिया गांधी की पंजाब के मोगा में चुनावी रैली रद्द

Last Updated 19 Jan 2012 01:25:06 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का गुरुवार को पंजाब के मोगा में चुनावी रैली खराब मौसम के कारण रद्द हो गई है.


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सोनिया गांधी पंजाब के मोगा और कपूरथला में रैली करने वाली थीं. रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने रात-दिन एक कर दिया है.

सोनिया गांधी की आज पंजाब में पहली सभा होनी थी. खराब मौसम के कारण सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका है. पंजाब में 30 जनवरी को चुनाव है.

उधर कांग्रेस की महिला विंग ने महिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें रैली में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान हो चुकी है. केवल कांग्रेस ही जनता के हितों की रक्षा करती है और विकास की योजनाएं बनाती है.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी को 11 बजे मोगा की नई दाना मंडी में चुनाव सभा को संबोधित करना था. इस रैली में आसपास के 11 विधानसभा हलकों के उम्मीदवार भी पहुंच रहे थे.

मालवा में यह रैली ऐतिहासिक होती और सोनिया के विचार सुनने को लोगों में भारी उत्साह दिख रहा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment