Operation Sindoor: पाकिस्तान को उबरने में लगेंगे महीनों, PoK की लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी ढांचा नष्ट

Last Updated 21 May 2025 10:39:11 AM IST

ऑपरशेन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoKके) में लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।


भारतीय सेना के अधिकारियों का अनुमान है कि बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में पाकिस्तान को आठ से 12 महीने लगेंगे। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़़ा जिले के एक अग्रिम गांव तंगधार में एलओसी पर इस विनाश के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते थे।

‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान मई के दूसरे सप्ताह में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया‚ “हमने कम से कम तीन चौकियों‚ एक गोला–बारूद डि़पो‚ ईंधन भंड़ारण केंद्र और तोपखाना समेत अन्य ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी विनाशकारी थी कि पाकिस्तान को इसे फिर से बनाने में कम से कम आठ से 12 महीने लगेंगे‚ संभवतः इससे भी अधिक समय लगेगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हवाई प्लेटफॉर्म सहित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया‚ लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए। ‘हमारी स्वदेशी रूप से विकसित आकाशदीप रड़ार प्रणाली ने शानदार प्रदर्शन किया‚ जबकि वायु रक्षा तोपों ने उनके हवाई प्लेटफॉर्म को बेअसर कर दिया। हमारा सैन्य बुनियादी ढांचा बरकरार है‚ जबकि दुश्मन का ढांचा नष्ट हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि लीपा घाटी में कई खाली सैन्य ढांचे मौजूद थे‚ लेकिन भारतीय सेना ने केवल उन्हीं को निशाना बनाया जहां अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सकता था। विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने कहा कि मई के दूसरे सप्ताह में जवाबी हमलों के दौरान चिनार कोर द्वारा कम से कम 64 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए और 96 घायल हुए। चिनार कोर के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा‚ “संदेश स्पष्ट था – हमारी जवाबी कार्रवाई एक अनुपात तीन में होगी‚ जिसका अर्थ है कि भारतीय सेना हर पाकिस्तानी संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए तीन गुना अधिक जोरदार हमला करेगी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत छह मई की रात को पीओके में मुजफ्फराबाद के पास २५ मिनट के हमले के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा था कि समन्वित हमले इतने तीव्र थे कि पीओके की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड़ के कमांड़र ने सैनिकों से संपत्ति की रक्षा करने की बजाय अपनी जान बचाने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

चिनार कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा‚ “‘इंटरसेप्ट' की गई बातचीत से पता चला है कि कैसे एक मस्जिद के अंदर छिपा हुआ पाकिस्तानी सेना का कमांड़र सैनिकों को पहले जान बचाने का निर्देश दे रहा था। एक संदेश था ‘पहले जान बचाओ‚ दफ्तर बाद में फिर से खुल सकते हैं'। ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने छह–सात मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने आठ‚ नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

रक्षा मंत्री सिंह ने कहा‚ सेना ने कुशल सर्जन की तरह काम किया॥ लखनऊ (एसएनबी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘आपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि हिंदुस्तानी फौज ने किसी माहिर सर्जन की तरह पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला करके दुश्मन देश की फौज को घुटनों पर ला दिया। रक्षा मंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित केएनएस मेमोरियल अस्पताल के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित ड़ॉक्टरों से कहा‚ ‘आप रोगियों का इलाज करते हैं‚ लेकिन हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीमा पार के आतंकवादियों का इलाज करते हैं। ‘भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के ठिकानों पर सफलतापूर्वक प्रहार किया और बड़़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की।' उन्होंने कहा‚ ‘भारतीय सेना ने एक कुशल ड़ॉक्टर और सर्जन की तरह काम किया।
 

भाषा
तंगधार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment