कोरोनावायरस: देश में एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच

Last Updated 02 Sep 2020 01:06:06 PM IST

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ते कहर को रोकने के लिए इसकी जांच,उपचार और संपर्क का पता लगाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है और इसी अभियान के तहत एक सितंबर को एक दिन में फिर 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।


मंगलवार को 10 लाख 12 हजार 367 नमूनों का परीक्षण किया गया।

एक पखवाड़े के भीतर यह तीसरा मौका है जब कोरोना वायरस की एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।

देश में 29 अगस्त को रिकार्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई थी। इससे पहले 21अगस्त को दस लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में दस लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।

भारतीय चिकित्सा अनुंसधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ो में बताया गया कि एक सितंबर तक देश भर में कोरोना वायरस के कुल चार करोड़ 43 लाख 37 हजार 201 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों में देश में कोरोना वायरस के मामले कम नहीं हो रहे हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों
में देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 78,357 नए मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 37,69,524 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1045 संक्रमितों की और मौत हुई और मृतकों की कुल संख्या 66333 हो गई।

संक्रमण से अब तक 29,01,909 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 62026 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से स्वस्थ होने की दर 76.98 फीसदी और मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत है।
देश में कोरोना के फिलहाल सक्रिय मामले 21.26 प्रतिशत अर्थात आठ लाख एक हजार 282 हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment