भारत सुरक्षित है, कुछ दिन और रहना चाहता हूं: अमेरिकी नागरिक

Last Updated 01 May 2020 09:22:10 AM IST

थिएटर एक्टिविस्ट टेरी जॉन कॉन्वर्स (74) एक अमेरिकी नागरिक हैं और लॉकडाउन के समय से शहर में फंसे हुए हैं। लेकिन उनके पास केरल हाईकोर्ट का एक ऑर्डर है, जो उन्हें 17 मई तक भारत में रहने की अनुमति देता है।




उनकी इच्छा अब यहां और छह महीने तक रहने की है। यह दूसरी बार है, जब उनकी वीजा की अवधि को बढ़ाया गया है।

पहली बार इसे 27 मार्च से 25 अप्रैल तक बढ़ाया गया था, क्योंकि 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को जारी किया गया है।

कोर्ट अब उनके प्रवास को बढ़ाने के आवेदन पर 17 मई को सुनवाई करेगा और यदि लॉकडाउन आगे जारी रहता है, तो उन्हें स्वत: ही प्रवास विस्तार की अनुमति मिल जाएगी।

टेरी जॉन का कहना है कि वह अमेरिका के मुकाबले भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी का कहर वहां ज्यादा है।

आईएएनएस
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment