एक भी विदेशी नागरिक को राज्य में घुसने नहीं देंगे : असम भाजपा

Last Updated 02 Jan 2020 08:23:41 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून-2019 (सीएए) को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी के असम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने गुरुवार कहा कि उनकी पार्टी किसी भी विदेशी नागरिक को राज्य में घुसने नहीं देगी।


असम भाजपा इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास

भारतीय जनता पार्टी के असम प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘असम में चारों तरफ यह अफवाह फैलाई जा रही कि यहां की हर गली, गांव और नुक्कड़ में बड़ी संख्या में बंगलादेशी घुसपैठिये अपना ठिकाना बनाने वाले हैं। सीएए को आये लगभग 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन यह अफवाह कायम है कि असम के लोगों के चाय बगान और जमीन पर विदेशियों का कब्जा हो जायेगा।’’

श्री दास ने कहा, ‘‘लोगों को गुमराह किया गया है। हम असमिया हैं और मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि जब तक भाजपा के 42 लाख कार्यकर्ता हैं तब तक असम में एक भी विदेशी नहीं आ सकता’’

श्री दास ने कांग्रेस नेताओं से असम आंदोलन के 855 शहीदों के परिजनों से माफी मांगने की अपील की है। उन्होंने कहा कि असम के स्थानीय लोगों के बारे में बात करने का कांग्रेस के पास कोई अधिकार नहीं है। 



असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी कल कहा था कि किसी भी विदेशी को असम में बसने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

वार्ता
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment