विश्व पर्यावरण दिवस: मोदी ने स्वच्छ ग्रह के लिए ली शपथ

Last Updated 05 Jun 2019 10:38:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छ ग्रह की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रकृति से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य बनेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्वीट किया, "हम अपने ग्रह और पर्यावरण को प्यार से संजोते हैं। आज, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर, हम ग्रह की स्वच्छता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। प्रकृति से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य बनेगा।"

उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें प्राकृतिक सुंदरता वाले विभिन्न स्थानों पर घूमते देखा जा सकता है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि सिर्फ पौधे लगाने से कुछ नहीं होगा, लोगों को उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करनी होगी।


दुनियाभर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 1974 से यह दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment