पाकिस्तान को सता रहा है सर्जिकल स्ट्राइक का डर, LoC के पास रहने वालों को अलर्ट किया

Last Updated 22 Feb 2019 12:30:22 PM IST

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान को इस बात का डर लग रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले न कर दे।


पाक को सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी अधिकारियों ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच व्याप्त तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गांवों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

दरअसल पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक आधिकारिक परामर्श जारी किया गया है जिसमें एलओसी के पास रहने वाले लोगों से आवागमन करते समय सुरक्षित मार्ग का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

इमरान ने सेना को दिया हमले का जवाब देने का अधिकार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

उन्होंने भारत के किसी भी आक्रामण या दुस्साहस का निर्णायक और व्यापक रूप से जवाब देने का अपनी सेना को बृहस्पतिवार को अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अपने लोगों की रक्षा करने में सक्षम है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment