मुस्लिम महिलाएं बिना 'महरम' हज यात्रा कर सकती हैं : मोदी

Last Updated 31 Dec 2017 02:21:23 PM IST

सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कानून में बदलाव लाते हुए वार्षिक हज यात्रा के लिए महिलाओं को बिनवा किसी पुरुष संरक्षक के यात्रा करने की अनुमति दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह कहा.


मुस्लिम महिलाएं बिना 'महरम' हज यात्रा कर सकती हैं : मोदी

मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 2017 के अंतिम संस्करण में रविवार को कहा, "मैंने देखा है कि अगर कोई मुस्लिम महिला हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह बिना 'महरम' (एक पुरुष संरक्षक) के नहीं जा सकती."

उन्होंने कहा, "और जब मैंने इस बारे में पता किया तो मुझे पता चला कि वह हम लोग ही हैं, जिन्होंने महिलाओं के अकेले हज पर जाने पर रोक लगा रखी है. इस नियम का कई इस्लामिक देशों में अनुपालन नहीं किया जाता."

मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया है और अब मुस्लिम महिलाओं को बिना किसी पुरुष संरक्षक के हज यात्रा करने की अनुमति होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा, "अब तक, 1,300 महिलाएं बिना महरम के हज यात्रा करने के लिए आवेदन कर चुकी हैं."

उन्होंने कहा कि महिलाओं को पुरुषों की तरह समान अवसर मिलने चाहिए.

 

--आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment