बीजेपी का महामंथन: कांग्रेस की वंशवाद, तुष्टिकरण की राजनीति को सफल नहीं होने देंगे : अमित शाह

Last Updated 25 Sep 2017 10:00:34 AM IST

गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने वंशवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधा.


फाइल फोटो

वंशवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि भाजपा काम करके दिखाने की राजनीति में विश्वास करती है और कांग्रेस एवं राहुल गांधी के वंशवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति को वह सफल नहीं होने देगी.
      
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति अपनी प्रतिभा के आधार पर शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है. कांग्रेस और राहुल गांधी जिस प्रकार से वंशवाद और तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, उसे भाजपा पूरी तरह से नकारती है. इस प्रकार की राजनीति को देश की जनता भी नकारती है.

शाह ने न्यू इंडिया की सोच के आधार पर 2019 के चुनाव में बड़ी जीत का खाका पेश किया

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज गंदगी, गरीबी, भष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं तुष्टीकरण की राजनीति को देश से समाप्त करने की, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  न्यू इंडिया  की सोच के आधार पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का खाका पेश किया और अगले पांच वष्रो के लिये पार्टी की रणनीति सामने रखी.
      
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में देश भर से आये पार्टी विधायकों, सांसदों, मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सुशासन की राजनीति में विश्वास करती है. राजनीति ऐसी हो जो जनता के हितों के अनुरूप कार्य करें, जनता की समस्याओं का हल निकाले, जनता के जीवन में सुधार लाने का कार्य करे और हर व्यक्ति की आशा, आकांक्षा को पूरा कर सके.
     
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी एवं जनता के हितों की रक्षा करने वाले कदमों से भारत का मान सम्मान देश सहित विदेशों में भी उज्जवल किया है और भारत को विश्व पटल पर शिखर पर ले जाने का काम किया है. जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी  भारत की गरिमा और उपलब्धियों को नकार रहे हैं. बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने इसका आंकड़ों में जवाब दिया.  

गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार से वंशवाद को भारत के लिये अनिवार्य बताया और कहा कि भारत वंशवाद के हिसाब से चलता है, उस पर अमित शाह ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष से लेकर देश में अनेक नेताओं के पास अपने कार्यो की बदौलत, प्रतिभा की बदौलत सर्वोच्च स्थान पर जाने का अवसर है, चाहे वह गरीब घर में पैदा हुआ हो, दलित घर में, किसान के घर में पैदा हुआ हो .

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यकारिणी बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह ने जोर दिया कि आजादी के 70 वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी भी हम समस्याओं से जूझ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के दृष्टिकोण को देश के समक्ष रखा है और पार्टी कार्यकर्ता इस दृष्टिकोण को संकल्प के साथ आगे बढ़ाएं.
      
उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों के दौरान सभी कार्यकर्ता खुद को पार्टी के विस्तार और जनता के हितों के कार्य में लगायेंगे, साथ ही गंदगी, गरीबी, भष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं तुष्टीकरण की राजनीति को देश से समाप्त करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  न्यू इंडिया  संबंधी सोच पर प्रतिबद्धता के साथ अमल करेंगे.
     
बैठक के दौरान शाह ने उपस्थित पार्टी सांसदों, विधायकों, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य नेताओं से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में अपने विचार रखे. 


     
पीयूष गोयल के अनुसार, अमित शाह ने कहा कि केरल और बंगाल में जिस प्रकार से हिंसा की राजनीति चल रही है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं. इस प्रकार की हिंसा से भाजपा का कोई कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. भाजपा का कार्यकर्ता शांति एवं लोकतंत्र में विास करता है. भाजपा का कार्यकर्ता इस प्रकार की हिंसा का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने और जनता के बीच इसे रखने में सक्षम है. 
       
अमित शाह ने कहा, भाजपा काम करके दिखने की राजनीति को सफल बनायेगी . वंशवाद और तुष्टिकरण की जो राजनीति कांग्रेस और राहुल गांधी कर रहे हैं, उसे भाजपा पूरी तरह से नकारती है. ऐसी राजनीति को देश की जनता भी नकारती है .          

उल्लेखनीय है कि राहुल ने अमेरिका में वंशवाद पर कहा था कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है. उन्होंने कहा था कि परिवारवाद को लेकर हमारी पार्टी पर निशाना न साधें, हमारा देश इसी तरह काम करता है. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं.

बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अलावा अनेक वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा के विरोध में तीन अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक केरल में 15 दिन की पदयात्रा आरंभ करने की घोषणा की.
     
शाह ने कहा, हमारा मानना है कि हिंसा का कीचड़ कोई कितना फैलाये, भाजपा का कमल उतना ही निखर का खिलेगा.   
      
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की बदौलत लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमने उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया, 7.5 करोड़ लोगों का मुद्रा योजना का लाभ मिल रहा है, 15 करोड़ लोगों को बीमा योजना का लाभ मिला, 30 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुले. किसानों के लिये नीम लेपित यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण पहल है और हम श्वेत, ब्लू क्रांति को आगे बढ़ाने के साथ शहद क्रांति की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. 
      
उन्होंने कहा कि हम न्यू इंडिया के मॉडल पर काम कर रहे हैं, जहां गरीबी हटाने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर जोर होगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, अमित शाह ने बैठक में कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की बदौलत लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमने उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया, 7.5 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिल रहा है, 15 करोड़ लोगों को बीमा योजना का लाभ मिला, 30 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुले. किसानों के लिये नीम लेपित यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण पहल है और हम श्वेत, ब्लू क्रांति को आगे बढ़ाने के साथ शहद क्रांति की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. 
      
उन्होंने कहा कि हम न्यू इंडिया के मॉडल पर काम कर रहे हैं, जहां गरीबी हटाने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर जोर होगा.
     
शाह ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष गुजरने के बावजूद भारत अभी भी समस्याओं से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री का न्यू इंडिया का सपना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
     
उन्होंने कहा कि भारत एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, जो तेज गति से आगे बढ़ रही है, विकास कर रही है. अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. सरकार भारत के गरीब के कल्याण कार्यो में पूरा जोर लगा रही है, इसके कारण देश के 60 करोड़ से अधिक गरीब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें अपना भविष्य उज्जवल होता दिख रहा है.    भाजपा काम करके दिखने की राजनीति को सफल बनायेगी.  
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, अमित शाह ने बैठक में कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की बदौलत लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमने उज्जवला योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया, 7.5 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिल रहा है, 15 करोड़ लोगों को बीमा योजना का लाभ मिला, 30 करोड़ लोगों के जनधन खाते खुले. किसानों के लिये नीम लेपित यूरिया, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण पहल है और हम श्वेत, ब्लू क्रांति को आगे बढ़ाने के साथ शहद क्रांति की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं. 
      
उन्होंने कहा कि हम न्यू इंडिया के मॉडल पर काम कर रहे हैं, जहां गरीबी हटाने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर जोर होगा.
     
शाह ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष गुजरने के बावजूद भारत अभी भी समस्याओं से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री का न्यू इंडिया का सपना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
     
उन्होंने कहा कि भारत एक बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, जो तेज गति से आगे बढ़ रही है, विकास कर रही है. अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है. सरकार भारत के गरीब के कल्याण कार्यो में पूरा जोर लगा रही है, इसके कारण देश के 60 करोड़ से अधिक गरीब अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें अपना भविष्य उज्जवल होता दिख रहा है.    भाजपा काम करके दिखने की राजनीति को सफल बनायेगी.  

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों, पार्टी के सभी सांसदों एवं विधायकों को पार्टी के प्रेरणास्रोत रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष समापन के मौके पर हो रही इस बैठक में आमंत्रित किया गया है. दो दिवसीय यह बैठक कल राजधानी दिल्ली में शुरू हुई.

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में हो रही है जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. बैठक स्थल और आसपास के क्षेत्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
        
बैठक स्थल के आसपास के क्षेत्रों में मोदी और शाह के आदमकद चित्र लगाए गये हैं. कई स्थानों पर दीनदयाल उपाध्याय के चित्र भी लगाए गये हैं. इसके साथ ही अनेक केन्द्रीय मंत्रियों एवं राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी कटआउट भी लगाए गये हैं.
         
बैठक के पहले रविवार पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं ने पिछले छह महीनों में पार्टी के कामकाज और इसके परिणामों को लेकर विचार विमर्श किया. गौरतलब है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अंतिम बैठक छह माह पूर्व भुवनेश्वर में हुई थी.
        .

मोदी और शाह सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों से भी अलग-अलग बैठकें करेंगे तथा विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हो रही यह बैठक कई मायनों में महत्वूपर्ण है.

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment