पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी, अब PMO की नजर भारत-पाक विमान सेवा पर

Last Updated 30 Sep 2016 09:37:41 AM IST

पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार का रुख लगातार सख्त होता जा रहा है. भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब मोदी सरकार पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में है.


(फाइल फोटो)

जहां पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता और उसको दिए गए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा की जा रही है वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की नजर भारत-पाकिस्तान एयरलाइन नेटवर्क पर भी टेढ़ी हो गई है.

पाकिस्तान को चौतरफा घेरने की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि उरी हमले के बाद क्या पाकिस्तान के साथ विमान सेवा को बना रहने दिया जाए या नहीं.

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक पीएमओ ने भारत-पाकिस्तान के बीच उड़ानों पर रिपोर्ट तलब की है. पीएमओ दोनों देशों के बीच एयर कनेक्टिविटी की समीक्षा करना चाहता है.

इसके लिए पीएमओ ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से संबंधित जानकारियां मांगी हैं.

आपको बता दें कि अभी किसी भी भारतीय एयरलाइन की फ्लाइट पाकिस्तान नहीं जाती है. सिर्फ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की हफ्ते में पांच फ्लाइट भारत आती हैं.

इनमें से एक का रूट दिल्ली कराची है, जबकि दिल्ली-लाहौर और मुंबई-कराची पर दो-दो फ्लाइट्स हैं.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment