भारत सौंपेगा दुनियाभर के देशों को पाक के खिलाफ सबूत!

Last Updated 30 Sep 2016 05:32:32 AM IST

सरकार की योजना है कि वह पाकिस्तान के अलावा विश्व के अन्य देशों को भी पाकिस्तान के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने से संबंधित सबूत सौंपे, ताकि पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया जा सके.




भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

इसके तहत सभी देश के दूतावासों, क्षेत्रीय संगठनों व बड़े राष्ट्रों के संगठनों के अलावा विभर के देशों से जुड़े मंच के लोगों को सबूत सौंपने की कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है. गौरतलब है कि भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में हुई आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान किसी न किसी तरह से शामिल पाया
गया है.

सूत्रों ने बताया कि इस बात को समझने की जरूरत है कि पाकिस्तान के पास जम्मू कश्मीर में तथाकथित मानवाधिकार हनन के संबंध में जो भी सबूत हैं और जिन्हें वह संयुक्त राष्ट्र को सौंप रहा है, वह उसके पास कहां से आ रहा है. इसका सीधा मतलब यह है कि यहां उसके समर्थक लोगों और आतंकियों की भारी घुसपैठ है और ये समर्थक उसे यहां की जानकारी मुहैया करा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारत शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) समेत दिल्ली में रहने वाले विश्व के सभी देशों के राजदूतों, आसियान देशों के सदस्यों (जिनमें इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और वियतनाम के अलावा आस्ट्रेलिया किसी न किसी रूप में आतंकवाद से प्रभावित हैं) व ऐसे देश जो पाकिस्तान में निवेश करना चाहते हैं, को पाक के खिलाफ सबूत देने की कार्ययोजना पर काम कर रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को भारत में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर कई बार सबूत सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक वहां मुंबई हमला मामले तक में बात आगे नहीं बढ़ी है.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने बान की मून के अलावा तुर्की के सेना अध्यक्ष को कश्मीर में तथाकथित मनवाधिकार हनन को लेकर भारत के खिलाफ सबूत दिखाए थे. अगर पाकिस्तान यह कर सकता है तो भारत क्यों नहीं कर सकता. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से इटली होते हुए आतंकवाद को धन मुहैया कराने की बात भी प्रवर्तन निदेशालय ने कही थी.

विनोद के शुक्ल
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment