हाफिज सईद ने माना, लश्कर का कमांडर कर रहा था कश्मीर हिंसा की अगुवाई

Last Updated 28 Jul 2016 11:01:33 AM IST

मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार आतंकी हाफिज सईद ने कश्मीर में भड़की हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है.




'लश्कर कमांडर कर रहा था कश्मीर हिंसा की अगुवाई' (फाइल फोटो)

हाफिज सईद ने कबूल किया है कि कश्मीर में भड़की हिंसा के दौरान लश्कर का कमांडर इसकी अगुवाई कर रहा था.

हाफिज सईद ने ये बात बुधवार को पाकिस्तान के फैसलाबाद में जमात-उद-दावा के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही.

हाफिज का कहना है कि हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भारत में तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. इसके चलते घाटी में विरोध भड़काया गया. इस विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई लश्कर का एक कमांडर अमीर कर रहा था.

हमेशा खुद के लश्कर-ए-तैयबा से अलग बताने वाले हाफिज ने 26/11 हमले के बाद पहली बार आतंकी संगठन के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है.

इससे पहले हाफिज ने कभी खुलकर आतंकी संगठन लश्कर में शामिल होने की बात नहीं की है. पाकिस्तान समेत दुनिया भर में लश्कर के बैन होने की वजह से हाफिज सईद हमेशा जमात-उद-दावा को अपना संगठन बताते हुए खुले तौर पर लश्कर से कनेक्शन होने की बात से इनकार करता रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment