हैदराबाद से पकड़े गए IS संदिग्धों को कानूनी मदद मुहैया कराएंगे ओवैसी

Last Updated 02 Jul 2016 10:33:33 AM IST

एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उन युवकों को विधिक मदद मुहैया कराएगी जिन्हें एनआईए ने आईएसआईएस के कथित माड्यूल में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.




ओवैसी देंगे IS संदिग्धों को कानूनी मदद (फाइल फोटो)

ओवैसी ने साथ ही स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती.

ओवैसी ने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और दावा किया कि वे बेगुनाह हैं. ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक वरिष्ठ अधिवक्ता से उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने के लिए कहा.

उन्होंने हैदराबाद में मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कल ये लड़के यदि दोषी नहीं पाये गए तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते. यदि कोई भारत पर हमला करता है तो हम सामने खड़े होंगे.’’

उन्होंने यह भी कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में दे सकता है कि वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा यदि युवक दोषी नहीं पाये गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment