दिल्ली में स्पेशल सेल का बड़ा ऑपरेशन, जैश के 12 संदिग्ध हिरासत में

Last Updated 04 May 2016 10:44:47 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए हैं.




(फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुख रखते हैं.

जारी छापेमारी दिल्ली पुलिस और एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान का हिस्सा है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल की आतंकवाद विरोधी इकाई के स्पेशल सेल की एक टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से इनमें से दो युवकों को उस समय पकड़ा जब वे कथित रूप से आईईडी बना रहे थे. उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए और उन्हें बुधवार तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया.

अधिकारी ने बताया कि उन सभी पर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों पर हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन की एक स्लीपर इकाई के सदस्य होने का संदेह है.

स्पेशल सेल के दल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापे मार रहे हैं और आगामी 24 घंटों में कई और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.

उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.

स्पेशल सेल के जवान और खुफिया अधिकारी 12 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment