शैलजा के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, निर्णय सभापति करेंगे

Last Updated 02 Dec 2015 10:35:00 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की गुजरात के एक मंदिर में जाति पूछे जाने को लेकर बिजली मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर कांग्रेस के हंगामे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुयी.

  • 14:43 : उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार एक अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच एक तिहाई वर्षा अधिक हुई है
  • 14:42 : लोकसभा में नियम 193 के तहत भारी बरसात से तमिलनाडु में उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की शुरूआत करते हुए अन्ना द्रमुक के सांसद टी जी ए वेंकटेश बाबू ने कहा कि चेन्नई में बरसात के 100 साल के रिकार्ड टूट गए हैं
  • 14:41 : अन्ना द्रमुक ने केन्द्र सरकार से चेन्नई समेत तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने तथा करीब 8500 करेाड़ रूपये की मदद देने की मांग की
  • 13:01 : लोकसभा: कांग्रेस सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के दलितों से जुड़े कथित बयान के लिए माफी मांगने और उनके इस्तीफ की मांग को लेकर काफी शोर शराबा किया
  • 12:45 : लोकसभा ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई तथा राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से आयी बाढ के कारण पैदा हुई स्थिति पर विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को आज चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया.
  • 12:35 : कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
  • 12:34 : कुरियन ने कहा कि विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर जाये. इस मामले को वह हल कर लेंगे लेकिन कांग्रेस के सदस्य नारे लगाते रहे
  • 12:34 : संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, कांग्रेस के सदस्य गलत बयानी कर रहे हैं और सच्चाई को सुनना नहीं चाहते हैं
  • 12:34 : उन्होंने कहा कि यह बयान सदन की भावना के अनुरूप नहीं है.
  • 12:34 : तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, मंत्री भड़काने वाला बयान दे रहे हैं इसे वापस लें या वे फिर उसका विरोध करेंगे.
  • 12:33 : दूसरी बार जब सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गये और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाने लगे.
  • 12:33 : उप सभापति पीजे कुरियन ने दोनों पक्षों से शांत होने का अनुरोध किया लेकिन इसके बावजूद सदस्य शोरगुल करते रहे है तो 11.27 बजे सदन की बैठक 10 मिनट के लिये स्थगित कर दी गयी
  • 12:32 : इसी दौरान ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सदस्या समस्या खड़ी कर रहीं है. इसके फौरन बाद कांग्रेस के सदस्य आसन के समक्ष आ गये और दलित महिला का अपमान बंद करो के नारे लगाने लगे. इसी समय भाजपा के सदस्य भी अपनी सीट के निकट खड़े हो गये और जोर-जोर से बोलने लगे.
  • 12:32 : इसके बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि मंत्री किस देव स्थान की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि मैं पुरानी द्वारिका के मंदिर की बात कर रही हूं. वह जब मंत्री थीं तो मुख्य द्वारिका मंदिर गयी थी, वहां के पुजारी बहुत अच्छे है और पूजा कराने के दौरान गोत्र पूछते हैं.
  • 12:31 : भोजनावकाश से पहले पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सत्र के पहले तीन दिन तक अच्छी चर्चा हुई है लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने गुजरात के एक मंदिर में जाति आधारित भेदभाव को लेकर आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उक्त नेता ने लिखित में भगवान कृष्ण क
  • 12:27 : कुमारी शैलजा से मंदिर में जाति पूछने से संबंधित मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित
  • 12:05 : इसके जवाब में स्वराज ने कहा कि इस बारे में सऊदी अरब समेत अन्य देशों की सरकार से बातचीत चल रही है
  • 12:05 : भगवंत मान ने सवाल किया कि जब भारतीय वापस आना चाहते हैं तो दूतावास एनओसी मांगते हैं लेकिन कंपनियां एनओसी नहीं देती हैं. इसमें सुधार की क्या गुंजाइश है?
  • 11:51 : लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. 'विदेश में भारतीयों का शोषण' पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिया जवाब
  • 11:45 : राज्यसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के कारण बारह बजे तक स्थगित
  • 11:27 : कांग्रेस राज्यसभा में असहिष्णुता पर बहस कराने की मांग करेगी.
  • 11:27 : संसद में आज का दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं.

(फाइल फोटो)

अपरान साढ़े तीन बजे तक कोई कामकाज नहीं हो सका और इस विवाद का अंतत: कोई हल नहीं निकल पाया.  इस मुद्दे पर उप सभापति पी जे कुरियन के कक्ष में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई दौर की बातचीत चली लेकिन जब इसका कोई समाधान नहीं निकला तो दोनों पक्ष के सदस्य सदन में तमिलनाडु में हुयी भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा कराने के लिए सहमत हो गये और इसके बाद अपरान साढ़े तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू हो सकी.

कुरियन ने सदन को सूचित किया कि अभी तक यह मामला लंबित है और गुरुवार को इस संबंध में सभापति अंतिम निर्णय लेंगे.

सुबह में सदन की कार्यवाही जब शुरू हुयी तो वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शैलजा के सोमवार को दिये गये बयान को उद्धृत करते हुये कहा कि उन्होंने द्वारिका के मंदिर की आगन्तुक पुस्तिका में प्रशंसा की है. तब शैलजा ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में उस मंदिर का नहीं बल्कि दूसरे मंदिर का जिक्र किया था.

इसी दौरान गोयल ने कहा कि कहा कि सदस्या ने मनगठंत तरीके से समस्या खड़ी कर रहीं है.

इस पर कांग्रेस सदस्य आसन के समक्ष आ गये और ‘दलित महिला का अपमान बंद करो’ के नारे लगाने लगे. इसी समय भाजपा के सदस्य भी अपनी सीट के निकट खड़े हो गये और जोर-जोर से बोलने लगे. इसके बाद सदन में हंगामे की स्थिति बनी रही और सदन की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही.

इसी दौरान दोहपर दो बजे के बाद हंगामे के बीच ही कुरियन ने सदन और विपक्ष के नेताओं के साथ अपने कक्ष में मामले को सुलझाने के लिए बातचीत की और इस दौरान सुबह से लेकर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक कुल मिलाकर सात बार कार्यवाही स्थगित की गयी. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment